शिवमय हुआ कोलार, हर तरफ गुंजा हर हर शंभु

Rahul rathore kolar road bhopal

भोपाल, उपनगर कोलार में अंतिम सावन सोमवार एवं पितृदा एकादशी पर सी सेक्टर सर्वधर्म कॉलोनी, वार्ड 82 में भगवान शिव शंकर की विशाल आरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सागर प्रीमियम टावर फेस- 2 में भोलेनाथ के नवनिर्मित मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा,पूजन, आरती एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिरडीपुरम कॉलोनी में भोलेनाथ का अभिषेक, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन शिरडीपुरम के रहवासियों द्वारा किया गया और सर्वधर्म बी सेक्टर, दामखेड़ा झुग्गी बस्ती क्षेत्र में भी शिव जी का अभिषेक और पूजन का आयोजन हुआ। मां वैष्णोदेवी उत्सव एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राहुल राठौड़ ने बताया की धार्मिक और सामाजिक आयोजन होने से क्षेत्र में सद्भावना और एकजुटता का विस्तार होता है।

Previous articleकोलार पर बनेगा भव्य परशुराम मंदिर
Next articleबलात्कार के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार