कंचन टेंट एवं केटरिंग प्रतिष्ठान का उद्घाटन

भोपाल, उपनगर कोलार राजधानी का सर्वसुविधायुक्त रहवासी क्षेत्र अब व्यापक व्यापारिक केन्द्र के रूप में पहचान बना चुका है, सर्वर्थम सी सेक्टर मुख्य मार्ग पर आज क्षेत्र के जाने माने व्यक्तित्व शिव शर्मा के व्यापारिक प्रतिष्ठान का कंचन टेंट एंड केटरिंग का उद्घाटन हुआ। शिव शर्मा ने बताया लाईट, साउंड, डेकोरेशन, केटरिंग की सेवा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हम ने शुरुआत की है। प्रतिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी, राम केसवानी सहित नीतू पटेल, बृजलाल साहू, सुजीत पंडा आदि स्थानीय निवासी व व्यापारी उपस्थित रहे।

Kolar road bhopal

Kanchan tent and catering kolar road bhopal

Previous articleकोलार: राम मंदिर में विराजेंगे लालबाग के राजा
Next articleराज्य सरकार भगवान श्री कृष्ण की नीति के अनुसार दुष्टों पर वज्र सी कठोर है: मुख्यमंत्री चौहान