Vidhan Sabha Chunav Result 2023: कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- जनादेश स्वीकार

Rahul Gandhi's first

 

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हम इस जनादेश को स्वीकार करते हैं।

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद। प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।

सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

भाजपा की प्रचंड बहुमत

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। वहीं मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपनी सत्ता को बरकरार रखा है।

Previous articleSam Bahadur: सचिन तेंदुलकर से मिले विक्की कौशल, मास्टर ब्लास्टर ने फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए कही ये बात
Next articleMP Election Results 2023: कमल नाथ की प्रतिक्रिया- मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार