घरेलू शेयर बाजार में नए शिखर बनने का सिलसिला जारी है. बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी हो या बैंक निफ्टी, सभी ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड लेवल पर खुले हैं. इंडियन स्टॉक मार्केट में रैली बनी हुई है और लगातार तीसरे दिन बाजार रिकॉर्ड हाई पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है. घरेलू निवेशक तो खरीदारी कर ही रहे हैं, एफआईआई का भरोसा भी स्टॉक मार्केट पर बरकरार है और जमकर स्टॉक खरीदारी कर रहे हैं.
कैसे रही भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त बनी हुई है और आज बीएसई का सेसेंक्स 238.79 अंक या 0.34 फीसदी की ऊंचाई के साथ 69,534 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 95.65 अंक या 0.46 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 20,950 के लेवल पर ओपन हुआ है.
अडानी शेयरों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
अडानी ग्रुप स्टॉक्स पैक पूरी तरह बढ़त के हरे रंग में रंगा हुआ है और लगातार तीसरे दिन ये शेयर धमाकेदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे है. अडानी पोर्ट्स ओपनिंग के साथ ही NSE पर 4.50 फीसदी उछला है और NSE पर ही अडानी एंटरप्राइजेज में 5 फीसदी की जोरदार तेजी थी. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में करीब 14 फीसदी का बंपर उछाल है और ये एनएसई पर 1,234.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.