HDFC Bank: निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. और तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 33.5 फीसदी के उछाल के साथ 16,372 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12,259 करोड़ रुपये रहा था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 28,470 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22,990 करोड़ रुपये रहा था. तीसरी तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.26 फीसदी रहा है जो बीते साल 1.23 फीसदी रहा था. जबकि नेट एनपीए 0.31 फीसदी रहा है जो पिछले वित्त वर्षके समान तिमाही में 0.33 फीसदी रहा था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक का डिपॉजिट्स 27.7 फीसदी के उछाल के साथ 28.47 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 22.29 लाख करोड़ रुपये रहा था. करंट अकाउंट डिपॉजिट्स 5.79 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 2.58 लाख करोड़ रुपये रहा है.
एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के आपस में विलय के बाद ये दूसरी तिमाही है जब नए स्वरुप में एचडीएफसी बैंक ने वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं. हालांकि एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजे शेयर बाजार के रास आता है या नहीं ये बुधवार को बाजार खुलने पर ही पता लगेगा. क्योंकि एचडीएफसी बैंक के नतीजे मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद घोषित हुए हैं.
अच्छे नतीजे की उम्मीद में हाल के दिनों में एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में बीते तीन महीने में अच्छी तेजी देखने को मिली है. स्टॉक में 10 फीसदी तक का उछाल आया है. 26 अक्टूबर 2023 को स्टॉक 1460 रुपये के लेवल तक नीचे जा फिसला था. इस लेवल से स्टॉक ने अच्छी रिकवरी दिखाई है. मंगलवार को बाजार बंद होने पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.38 फीसदी के उछाल के साथ 1679 रुपये पर बंद हुआ है. एचडीएफसी बैंक के शेयर में जोरदार उछाल के चलते पिछले दिनों बैंक निफ्टी लाइफटाइम 48636 के लेवल को छूने में कामयाब रहा है.