भोपाल, कोलार उपनगर में वर्मा टाइपिंग एंड कंप्यूटर ट्रेनिंग सोसाइटी द्वारा एकदिवसीय स्वरोजगार सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें युवा वर्ग को रोजगार के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें शासन से प्राप्त सुविधाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया कि अपना स्वयं का रोजगार कैसे स्थापित कर सकते हैं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य उद्यानिकी विभाग से डीआरपी सुमंत निवारे उपस्थित हुए जिन्होंने केंद्रीय योजना PMFME प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के बारे में विस्तार में बताया और युवा वर्ग को विश्वास दिलाया कि आप अपना स्वयं का व्यवसाय कितनी आसानी से कर सकते हैं और साथ में वर्मा टाइपिंग के संचालक प्रकाश वर्मा, हरीश यादव, दिनेश डाबी, वंदना वर्मा, सपना राजपूत, ऋतु श्रीवास्तव एवं छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
Home Kolar News प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार सेमिनार संपन्न