2000 Rupees Note: 8897 करोड़ रुपये के 2000 के नोटों पर कुंडली मार कर बैठे हैं लोग, आरबीआई ने दी जानकारी

 

RBI Report: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को सिस्टम से बाहर कर दिया था. इसे नवंबर, 2016 में नोटबंदी (Demonetisation) के बाद लॉन्च किया गया था. इसके बाद आरबीआई ने 19 मई, 2023 को इसे वापस लेने का फैसला किया और लोगों से इसे जमा करने की अपील की गई. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, अभी भी पूरे नोट सिस्टम से हटाए नहीं जा सके हैं. 31 जनवरी, 2024 तक 2000 रुपये के 97.5 फीसदी नोट ही वापस आ पाए हैं. अभी तक 8897 करोड़ रुपये के यह बड़े नोट मार्केट में ही हैं. डेडलाइन गुजर जाने के बाद भी लोग इतनी बड़ी रकम पर कुंडली मार के बैठे हुए हैं.

करेंसी सर्कुलेशन में आई जबरदस्त कमी

आरबीआई के अनुसार, 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन में बड़ी कमी आई है. इसकी वजह से करेंसी सर्कुलेशन में 9 फरवरी तक 3.7 फीसदी की कमी आ गई है. यह एक साल पहले के 8.2 फीसदी से काफी कम है. करेंसी इन सर्कुलेशन के जरिए हमें नोट और सिक्कों के चलन में होने की जानकारी मिलती है. इसमें जनता के पास मौजूद नगदी को बैंकों में पड़े पैसे भी शामिल होते हैं.

करेंसी की जरूरत को घटाने में मिली मदद

आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के नोट (2000 Rupees Note) को हटाने से करेंसी की जरूरत को घटाने में बहुत मदद मिली है. बैंकों के डिपॉजिट में जनवरी में अच्छा उछाल आया है. इसे 2000 के नोट को खत्म करने से जोड़कर देखा जा सकता है. रिजर्व मनी भी एक साल पहले के 11.2 फीसदी से घटकर 9 फरवरी तक 5.8 फीसदी रह गई है.

19 मई को बंद किए गए थे 2000 रुपये के नोट

केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे. 19 मई तक लगभग 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट सर्कुलशन में थे. इस नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बदलने या जमा करने का ऑप्शन दिया गया था. बाद में इस डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 कर दिया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करके विकल्प के तौर पर इसे लाया गया था.

Previous articleMP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव 26 फरवरी को सीहोर और श्योपुर जिलों के भ्रमण पर रहेंगे
Next articleMP News: लोकसभा चुनाव में मतदाता लोकतंत्र का भविष्य तय करेंगे: केंद्रीय गृह मंत्री डॉ.शाह