सिन्धी मेला समिति के पारिवारिक सिन्धी मेला 13 व रविवार 14 अप्रैल को

भोपाल, सिन्धी समाज की अग्रणी सामाजिक संस्था सिन्धी मेला समिति भोपाल लोकप्रिय पारिवारिक सिन्धी मेला के सफलतम् 27वें वर्ष में प्रवेश करते हुए। इस वर्ष का पारिवारिक सिन्धी मेला सिन्धी यूथ फेस्टिवल के स्वरूप में नए जोश नई उमंग के साथ मनाने जा रही है। पारिवारिक सिन्धी मेला में यूथ फूड, यूथ गेम्स, यूथ मार्केट का समायोजन किया जायेगा।

सिन्धी मेला समिति द्वारा आयोजित 27वें दो दिवसीय पारिवारिक सिन्धी मेले का आयोजन शनिवार 13 व रविवार 14 अप्रैल 2024 को शाम 07:00 बजे भगवान झुलेलाल जी की ज्योत प्रज्वलित कर बहिराणा साहिब, झुमिर व छेज (सिन्धी डांडिया) के साथ सुंदरवन नर्सरी हलालपुर में प्रारंभ होगा प्रवेश निःशुल्क रहेगा। शुभम नाथानी एवम मुंबई बैंड द्वारा कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ में सिन्धियत की शान कविता इसरानी एवम् मोहित शेवानी भी मेले की शान बढ़ाएंगे। पारिवारिक सिन्धी मेला में सिन्धी समाज के गौरव, प्रतिभावान प्रतिभाएं एवम समाजसेवी सम्मानित किए जायेंगे।

सिन्धी मेला समिति के पारिवारिक सिन्धी मेला में संयोजक अशोक माट्ट एवं सहसंयोजक राजेश मेघानी, मनीष दरयानी (अध्यक्ष), नरेश तलरेजा (महासचिव) है।

Previous articleCG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अंतिम दिन गूंजा वन्यप्राणियों की मौत का मुद्दा
Next articleCG Crime News: धमतरी में नौकर ने किया मालिक का मर्डर, ज्यादा शराब पीने पर टोका तो चाकू से हमलाकर ले ली जान