सागर प्रीमियम टॉवर में भजन संध्या और सुंदरकांड का आयोजन हुआ

भोपाल, माता रानी के स्वागत के साथ कोलार उपनगर भक्ति रस से सरोवर होने लगा है जगह जगह भजन संध्या, जागरण, पूजन, दैवीय मंत्रों की गूंज से भक्त आनंदित हो रहे है। मंगलवार को 100 से ज्यादा स्थानों पर भजनों के साथ सुंदरकांड का आयोजन किया गया।

उपनगर के सागर प्रीमियम टॉवर में भक्ति रस से सरोवर करने वाले आर्केस्ट्रा ग्रुप यश गायिका कविता सक्सेना द्वारा देवी भजनों की प्रस्तुति दी गई। वरिष्ठ रहवासी रुचि विजयशंकर दीक्षित ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की हम लगातार कॉलोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आये है। नवरात्रि पर माता जी की सेवा के साथ बुजुर्ग, बच्चे और गृहणियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजन पाठ सुख समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते है।

Mata ka jagaran kolar roadआज हमारी कॉलोनी में कविता सक्सेना द्वारा भक्तिमय भजनों के साथ सुंदरकांड का गायन किया गया। रहवासी माता के बुलावा आया है भजन पर खूब झूमे, ऐसे ही दर्जनों भजन से कॉलोनी का माहौल जोशीला और भक्तिमय बना रहा।

कार्यक्रम में पूर्व में हुजूर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी भी आज कार्यक्रम में शामिल हुए।

Previous articleमहाकाल की नगरी में घर-घर सजेगी रंगोली – मुख्यमंत्री
Next article4 अक्टूबर को सूर्या मंदिर में विशाल भंडारा