सफाई कर्मचारियों को हटाने वाले सरपंच की भूमिका की भी करेगी लोकायुक्त जांच
लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत सचिव को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
भोपाल, हुजूर विधानसभा के कोलार क्षेत्र की बोरदा ग्राम पंचायत में पदस्थ है आरोपी ने सफाई कर्मी का काम देने दो लोगों से 40000 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इस मामले लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को कोलार की ग्राम पंचायत बोरदा के सचिव को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। पंचायत सचिव शिकायत कर्ता के रिश्तेदार को पुन: नौकरी पर रखने के नाम पर 40 हजार रुपये ले रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मामले में कार्रवाई की है। लोकायुक्त के डीएसपी सलिल शर्मा के मुताबिक जोन 18 के वार्ड 83 में सफाई कर्मचारी बृजेश थावली ने 26 सितंबर को लोकायुक्त एसपी के कार्यालय में शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत बोरदा कोलार में सचिव के तौर पर पदस्थ भगवान सिंह कीर ने दो सफाई कर्मचारी को सफाई कामगार के पद पर नियुक्त किया था, जो आवेदक के रिश्तेदार राजकुमारी एवं विजय है। इसके लिए उसने 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परंतु रिश्वत न मिलने पर 14 दिन के अंदर ही सरपंच के माध्यम से दोनों को हटा दिया। बाद में दोनों को पुनः पद पर नियुक्त के लिये तुरंत रुपये देने का बोला गया। दो किश्तों में 20-20 हजार रुपये देना तय हुआ।