हुजूर विधानसभा में खड़ी फसल में लगी भीषण आग

 

भोपाल,  हुज़ूर विधानसभा में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र लखापुर एवं मुग़लिया छाप में खड़ी फ़सलो में आज दोपहर भीषण आग लग गई जिसकी सूचना पाते ही मौके पर तीव्रता से पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया की आग पर क़ाबू पाया गया है, लगभग 25 एकड़ फसल जलकर राख हुई.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकतम मुआवज़ा राशि देने के निर्देश प्रशासन को दिए है. विधायक शर्मा ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि चूंकि ग्राम पंचायत क्षेत्र में आग बुझाने के कोई संसाधन उपलब्ध नहीं होते हैं इसलिए फसल कटने तक हुज़ूर विधानसभा के थाना खजूरी, थाना सुखीसेवनीया, थाना मिसरोद, थाना रातीबड़ में एक एक फ़ायर ब्रिगेड नगर निगम द्वारा खड़े किए जाने के सम्बंध में निगम आयुक्त से चर्चा की.आज से इन थानों पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी किसी भी आपात स्थिति के लिए खड़ी रहेगी.

इन किसानों की फसल जलकर राख हुई.

कालूराम दोहरे, छोटेराम मीना, संतोष राजवंश, शिव प्रसाद पाटीदार

 

Previous articleमुख्यमंत्री चौहान ने की मिशन की समीक्षा
Next articleमुख्यमंत्री चौहान ने “जनजातीय योद्धा” पुस्तक का विमोचन किया