HomeBhopal-Samacharअच्छे खानपान एवं नियमित दिनचर्या से हार्ट अटैक से बचा जा सकता...
अच्छे खानपान एवं नियमित दिनचर्या से हार्ट अटैक से बचा जा सकता है_डा. पी.सी.मनोरिया
भोपाल, हृदय रोग और मधुमेह के बीच संबंध उनके कारण, निदान और जांच, इलाज की नई तकनीकों पर जानकारी तथा अनुभवों का आदान प्रदान करने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आज राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया कार्यशाला में डॉ. श्रीनिवास बेगलुरु, डॉ. पंकज मनोरिया, दिल्ली के कार्डियक सर्जन डॉ. आलोक मोदी, भोपाल से डॉक्टर पंकज मनोरिया, डॉक्टर पीयूष मनोरिया, डॉक्टर एस के पाराशर डॉक्टर माहिन सिकंद्र सहित देश के अन्य ख्यात चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. पीसी मनोरिया ने कहा कि भारत में जीवन शैली से जुड़ी बीमारियां चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जीवन शैली से जहां हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है तो वही मधुमेह के मरीज भी बढ़ रहे हैं। डॉ. मनोरिया ने मधुमेह और हृदय रोग के बीच संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय समय पर जांच, आहार विहार में परिवर्तन और कुशल चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाओं के सेवन से स्वास्थ्य समस्या की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कार्यशाला में प्रदेश 8 चिकित्सकों को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस इन कम्युनिटी सर्विस तथा चिकित्सकों को फैलोशिप प्रदान की गई। कार्यशाला में दिल्ली के कार्डियक सर्जन डा. आलोक मोदी एवं डॉ. एन भावाथरिनी चैन्नई ने इंसुलिन इंजेक्शन के बारे में बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में सभी विशेषज्ञों ने तकनीनी चर्चा के बीच इन बीमारियों के कारण, लक्षण, जांच और इलाज की नई तकनीकों पर अपने विचार और अनुभव साझा किए एवं आखिर में इस सफल कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज मनोरिया ने देश भर से आए ख्यात विख्यात डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया।