कोलार कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

भोपाल। कोलार रोड के नयापुरा बस स्टॉप के नजदीक पहाड़ी वाली माता मंदिर पर रविवार को कोलार कप 2023 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इसमें कुल 70 टीमें भाग ले रही है जिनमें से प्रथम विजेता टीम को 21 हजार और द्वितीय को 11 हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में समाजसेवी श्याम सिंह मीना ने टॉस कराया और बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मीना ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेलों के प्रति युवाओं का रुझान एक स्वास्थ्य और प्रगतिशील समाज का परिचायक है।

उपनगर कोलार में यह टूर्नामेंट युवा हिंदू सांस्कृतिक मंच द्वारा हर साल किया जाता है। युवा हिन्दू सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष आकाश मीना ने बताया कि पहला मैच चार इमली और बंटी इलेवन के बीच खेला गया इसमें बंटी इलेवन 30 रन बनाकर विजेता घोषित हुआ खिलाड़ी राकेश मीना ने 16 बॉल पर 35 रन बनाए दूसरा मैच माइलस्टोन और लक्ष्य इलेवन के बीच खेला गया इसमें लक्ष्य इलेवन विजेता रही तीसरा मैच आरसी इंडिया और शरद इलेवन के बीच हुआ जिसमें शरद इलेवन विजेता रही चौथा मैच भी काफी रोमांचक था इसमें अश्वनी पैथोलॉजी का दामखेड़ा बंजारी टीम से सामना हुआ इसमें दामखेड़ा बंजारी ने अपनी जीत दर्ज कराई।

आयोजक समिति अध्यक्ष आकाश मीणा ने बताया कि टूर्नामेंट सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलता है यह टूर्नामेंट 29 जनवरी तक चलेगा।

Previous articleकायस्थ भटनागर सभा भोपाल द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन
Next articleएमपी विधानसभा चुनाव: हुजूर विधानसभा में जनवरी-2023 के 15 दिनों में ही चुनावी हथकंडों ने जोर पकड़ा