अवैध निर्माण कोलार सिक्स लेन रोड निर्माण की रफ्तार की चपेट में आयें

भोपाल, कोलार उपनगर में चल रहे सिक्स लेन रोड निर्माण कार्य रफ्तार के साथ आगे बढ़ा रहा है, रफ्तार ने अवैध निर्माणों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। Six lane road project अब D Mart वाली नहर को क्रॉस कर Sanskar Upvan के सामने आ गया है। सामने बनी 20 साल से ज्यादा पुरानी दुकानों को नगर निगम के अमले ने धराशायी कर दिया। अमले के प्रभारी अधिकारी, बिल्डिंग परमिशन के अधिकारी, नायाब तहसीलदार और पुलिस की उपस्थिति में निर्माणों को हटाया गया। अधिकतम दुकानें किराये पर चल रही थी। दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण कर व्यापार चलता था। जो की पिछले 10 सालों से चल रहा था। नज़ारा देख रही जनता के बीच चर्चा थी इनके यहाँ निगम के कर्मचारी आते थे उन्हें पैसा दिया जाता था। अब सब नदारद है।

 

अमले के साथ चल रहे बिजली विभाग के कर्मचारी ने बताया की दुकानों में मीटर नहीं थे। अस्थाई मीटर से दुकानें चल रही थी। सभी ने अस्थाई मीटर लिया था कहना मुश्किल है।

वही भाजपा से जुड़े नेता की गुमठी को हटा कर निगम के अतिक्रमण अधिकारी ने थोड़ी दूर सरकारी जमीन पर रखवा दी है। नेता जी की गुमठी हटाने तक तोड़फोड़ काम रोका गया, गुमठी हटने के बाद पूरे निर्माण को तोड़ दिया गया।

इस बीच कुछ दुकान मालिक भी आये। दुकान मालिक पिछले सालों में हुई कोर्ट कचहरी की कॉपियों को नगर निगम के प्रभारी अधिकारी को दिखाते रहे। प्रभारी अधिकारी ने कागजों को बिना देखें, प्रशासन के आदेश का हवाला देते हुए अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।

Previous articleइंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी राजा को वालियर हाई कोर्ट ने जमानती वारंट पर किया तलब
Next articleकुबेरेश्वर धाम मे धक्का-मुक्की से कई की हालत बिगड़ी