लगेंगे सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल, बनेगी सर्विस रोड
भोपाल। उपनगर कोलार में बन रही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर सिक्स लेन के बीच में 3 मीटर जगह मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए छोड़ी जाएगी। ताकि फ्यूचर में मेट्रो के काम में कोई दिक्कतें न हो। राजधानी में मेट्रो का काम फिलहाल एम्स से सुभाषनगर रेलवे ब्रिज तक किया जा रहा है। भविष्य में अन्य इलाकों में भी मेट्रो का विस्तार होगा कोलार इनमें प्रमुख इलाका है। इसलिए सिक्स लेन प्रोजेक्ट में अभी से मेट्रो के लिए जमीन छोड़ी जाएगी। ताकि, पिलर बनाए जा सके। सेंट्रल वर्ज में 3 मीटर चौड़ाई छोड़ने का प्रावधान भी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
इसी तरह मंदाकिनी, नयापुरा, ललितानगर, डी-मार्ट के पास आदि चौराहों का भी चौड़ीकरण होगा। सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल भी लगाए जाएंगे। सर्विस लेन के साथ 27 पुल-पुलियाएं बनेगी। सबसे बड़ा पुल सर्व-धर्म कॉलोनी के पास कलियासोत नदी पर बन रहा है।
आज शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक कुल 15.10 लम्बाई की सिक्स लेन का भूमिपूजन बीमा कुंज पर करेंगे।
कोलार रोड को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। सैकड़ो पोस्टर और होर्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं।