सुंदर स्वच्छ सुविधायुक्त उपनगर बनाने में कोई कसर नहीं रहने दूँगा : रामेश्वर

भोपाल, कोलार उपनगर के दानिश कुंज चौराहे से हिनौतिया जोड़ तक 78 खम्बों पर 188 लाइटों से जगमग हुआ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस रिंग रोड का 4 किमी लंबा हिस्सा।

उद्धघाटन करने के बाद रामेश्वर शर्मा ने वचन दोहराया की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के विकास में, सुंदर स्वच्छ सुविधायुक्त उपनगर बनाने में कोई कसर नहीं रहने दूँगा

Previous articleकोलार पर फूलों की सबसे बड़ी शॉप अभिषेक फ्लोरिस्ट
Next articleकोलार में छठ पूजा के लिए बनेगा नया कुंड