कोलार रोड में जनता के टैक्स से लगे फाउंटेन को हटाने से भड़की कांग्रेस

भोपाल, मीडिया में बीमा कुंज पर फाउंटेन हटाने की खबर के बाद से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है की निगम के जोन स्तर के अधिकारी ने बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी की अधिकृत अनुमति के बिना जनता के टैक्स से बने फाउंटेन को क्यों तोड़ा?

Six lane kolar road

Six lane kolar road

ख़बर पढ़ने के बाद कांग्रेस हुई एक्टिव

कांग्रेस नेता राहुल राठौड़ मामले को लेकर आक्रमक हो गये है उनका कहना है कोलार में नगर निगम के अधिकारी ने बीमा कुंज स्थित मुख्यमार्ग पर लाखो रुपए से बना फाउंटेन तोड़ा है वो जब प्रदेश के मुख्यमंत्री कोलार सिक्स लेन का उद्घाटन करने वाले थे। राठौड़ ने बताया है की मंगलवार को शाम 4 बजे भोपाल कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे और उनसे मांग करेंगे कि नियमानुसार अधिकारी पर एफआईआर दर्ज हो, राजस्व के नुकसान की वसूली जिम्मेदार अधिकारियों से हो।

Previous articleकियारा और सिद्धार्थ जल्द ही करेंगे शादी
Next articleमोरबी ब्रिज हादसे में मृतक संख्‍या 143 हुई