जनसंपर्क के दौरान रामेश्वर शर्मा को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद, बुजुर्गों ने गले लगाया तो महिलाओं ने गीत गाकर स्वागत किया।
भोपाल। भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक व भाजपा के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने भौरी मंदिर से माँ जगदंबे का आशीर्वाद लेकर सोमवार को हुजूर के 36 गांवों में जनसंपर्क किया। अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले रामेश्वर शर्मा का जनसंपर्क अभियान भी अनोखा चल रहा है। जनसंपर्क में कहीं वे बुजुर्गों से गले मिलते हैं तो कहीं बेटियों के पांव छूते रहे हैं। कहीं बहनों के साथ लहसुन की बोवनी करते हैं तो कहीं महिलाओं के स्वागत गीत पर मुस्कुराकर झूमते नजर आते हैं। उनके इस अनूठे जनसंपर्क अभियान को जनता के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने गांव-गांव जाकर स्थानीय जनता से भेंट की और आशीर्वाद मांगा। उनके जनसंपर्क को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
जनसंपर्क करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा – जब मन जुड़ते है तो उत्सव जैसा माहौल होता है। हुजूर की जनता से मेरा नाता बेटे और भाई का है। इसलिए हमारे मन जुड़े हैं। हम जब भी मिलते हैं तो मन आनंद से भर जाता है, उत्सव जैसा माहौल होता है। उन्होंने आगे कहा कि हुजूर मेरा परिवार है और इस परिवार ने मुझे पिछली दो पंचवर्षी हुजूर की सेवा करने का अवसर दिया। मैं कभी अपने परिवार के पास नेता बनकर नहीं आया, मैं तो इनका बेटा हूँ। इसलिए मेरी माताएं-बहने, भाई-बंधु सब आत्मीयता के साथ स्वागत करते हैं। मुझे दोनों हाथ खोलकर आशीर्वाद देते हैं। हुजूर का बेटा हूँ तभी तो माताएं बहनें मेरे लिये गीत गाती हैं। एक जनप्रतिनिधि के रूप में इतनी जनभावना कमाना स्वभाविक नहीं है, यह रामजी की कृपा है।
महिलाओं ने गीत गाकर स्वागत किया
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अगल-अलग अंदाज में रामेश्वर शर्मा का स्वागत किया। कहीं ढोल नगाड़े तो कहीं फूलों की बरसात की गई। वहीं ग्रामीण महिलाओं ने विधायक रामेश्वर शर्मा के लिए स्वागत गीत भी गाए।
इन गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा
जनसंपर्क के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने मूंडला, नरेला, खारपा, खारपी, नांदनी, जाटखेड़ी, खोकरिया, बोरखेड़ी, लसुडिया घाट, कोड़िया, कजलास, ईटरखेड़ी छाप, मुगालियाछाप, बरखेड़ा नाथू, कलखेड़ा, मालीखेड़ी, सिकंदराबाद, रसुलिया गोसाई, भौंरी, बरखेड़ा सालम, रसूलिया पठार, रतनपुर, पाटनिया, राजीव नगर खौरी, बकानिया, खेतलाखेड़ी, खारखेड़ी, खामलाखेड़ी, पिपलिया धाकड़, दूबड़ी, हथाईखेड़ी, साईस्ताखेड़ी, टीलाखेड़ी, कल्याणपुर एवं देहरिया ग्राम की जनता से आशीर्वाद लिया।
इसे भी पढ़े:
Huzur Vidhan sabha: भाजपा तैयारी में जुटी, कांग्रेस टिकट में उलझी