फेमस एक्टर सतीश शाह की मौत, बीमारी बनी मौत का कारण

फेमस एक्टर सतीश शाह की मौत, बीमारी बनी मौत का कारण
भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के दिग्गज कलाकार सतीश शाह(Satish Shah) का निधन हो गया है। आज यानी 25 अक्टूबर 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली। 74 वर्षीय सतीश शाह किडनी से संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे। सतीश रविलाल शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। सतीश शाह देश के प्रतिष्ठित फिल्म इंस्टिट्यूट Film and Television Institute of India(FTII) से उन्होंने पढ़ाई की है। सतीश शाह ‘यह जो है जिंदगी’ शो से मशहूर हो गए थे।

सतीश शाह लंबे समय से किडनी की बिमारी से जूझ रहे थे। उनकी मौत किडनी फेल होने से हुई है। देशभर में कई हजार लोगों की मौत हर साल किडनी के फेल होने से हो जाती है।

सतीश कोविड 19 का भी हुए थे शिकार
एक्टर सतीश ने कोविड 19 महामारी के दौरान भी वायरस के चपेट में आ गए थे। उस दौरान कोरोना वायरस को लेकर भी इलाज चला। हालांकि, वो उससे पूरी तरह रिकवर कर गए थे।

फिल्म में खूब कमाया नाम
चार दशक से अधिक के करियर में, सतीश शाह फिल्म और टेलीविजन दोनों में खूब सराहे गए। उनको लोगों ने खूब पसंद किया। उनको ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी लोकप्रिय हिट फिल्मों में खूब पसंद किया गया। साल 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ से उनको खूब लोकप्रियता हासिल हुई।

Previous article11 ओवर पहले टीम इंडिया ने 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
Next article‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के नवाचारों और माओवाद उन्मूलन के संकल्प का उल्लेख प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात : मुख्यमंत्री साय