तीसरी बार भी नहीं हो सका दिल्ली मेयर का चुनाव
दिल्ली महानगर पालिका (MCD) के अगले मेयर का चुनाव आज भी नहीं हो सका। एमसीडी सदन में यह तीसरा अवसर था, जब पार्षद जमा हुए, लेकिन हंगामे के कारण मेयर का चुनाव नहीं हो सका।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस तरह आज भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका। भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
अब आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
एमसीडी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने जहां 2 प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं भाजपा ने 1 प्रत्याशी खड़ा दिया है।


















