खड़गे ने राहुल से मिले नीतीश खड़गे ने राहुल से मिले नीतीश

दिल्ली, अगले साल प्रस्तावित आम चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर विपक्षी एकता को लेकर गहन विचार विमर्श किया।कुमार शाम करीब साढ़े चार बजे खडके के आवास 10 राजाजी मार्ग पहुंचे जहां श्रीखडगे के साथ गांधी तथा अन्य नेता पहले से ही उनकी प्रतीक्षा कर रही थे। मुलाकात एक घंटे से ज्यादा समय तक चली।इस मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी दलों को एम मंच पर लाने तथा इस बारे में रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की एज बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे। बैठक कब होगी इस बारे में इसी सप्ताह घोषणा की जाएगी।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में कुमार के साथ ही विपक्ष के 18 दलों के नेता शामिल हुए थे। विपक्षी दलों की एकजुटता के बेंगलुरु में हुए प्रदर्शन के बाद इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Previous articleबांदा में सड़क हादसे में चार बाराती मरे
Next articleमोदी , हिपकिंस की द्विपक्षीय वार्ता