कोलार सिक्स लेन सड़क निर्माण:-वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सिंह मीना ने लिखी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी

मा,श्री शिवराज सिंह चौहान जी
मुख्यमंत्री मधयप्रदेश
मा,श्री रामेश्वर शर्मा जी विधायक हुजूर
जिला प्रशासन

की और प्रेषित
माननीय महोदय ……

!!जय सीता राम!!
सभी को ज्ञात है कि वर्ष 1978/79 कोलार परियोजना भोपाल शहर को जलप्रदाय के लिए प्रारंभ की गई थी उस समय इस योजना को धरातल पर लाने के लिए सिंगल रोड़ 12 फिट चौड़ा बनाया गया था साथ ही 12 फिट जगह पाइप लाइन के लिए रखी गई थी एवं रोड़ और पाइप लाइन के बीच में लगभग 10 फिट जगह छोड़ी गई थी!
जब योजना धरातल पर आई तो हमसे प्रशासन ने ग्राम नयापुरा में 35 फिट जगह अधिकृत कर रोड़ और पाइप लाइन का कार्य शुरू किया।और यह भ्रांतियां है की हमे किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया है जबकि उस समय भोपाल से लेकर कोलार डेम तक कोई भी मकान,दुकान आदि बीच में नहीं आ रहे थे।प्रशासन के पास मुआवजा देने का कोई रिकार्ड भी नही है।
फिर भी हमने बिना किसी अपत्ति के हमारी निजी जमीन प्रशासन को जनहित कार्य हेतु दे दी। इसके बाद 1990 के दशक में कोलार क्षेत्र में कालोनिया कटने लगी और लोग यहाँ प्लाट लेकर घर बनाने लगे और रोड़ पर अवागमन शुरू हुआ तो इसी रोड़ को डबल कर दिया गया इसमें भी हमारी 12 फिट जगह प्रशासन ने अधिकृत कर डबल रोड़ बना दिया और हमने भी ग्राम नयापुरा वासियों ने किसी भी प्रकार कि अप्पति दर्ज ना कराते हुए स्वीकृति देकर डबल रोड़ में सहयोग करा। इसके बाद फिर से साल 2010 में प्रशासन ने कोलार रोड़ को फोर लेन करने का निर्णय लिया जिसमे फिरसे हमारी 24 फिट जगह प्रशासन ने अधिकृत कर रोड़ बनाई और फोर लेन रोड़ बनने पर मैने स्वयं (श्याम सिंह मीना ने) सबसे पहले अपना मकान तोड़ा और प्रशासन का पूरा सहयोग किया।
अब वर्ष 2023 में सिक्स लेन रोड़ बनाया जा रहा है उसमे फिर से मेरी 23 फिट जगह प्रशासन ले रहा है साथ ही ग्राम नयापुरा वासियो की जमीन ली जा रही है परंतु अभी तक जितनी भी बार रोड़ को चौड़ा किया गया जगह की गई वो सिर्फ हमारे घर की तरफ ही ली गई है अभी तक हम लोग लगभग शुरुआत में 35+ डबल कीया तब 12+ और फोर लेन किया तब 24 =71 फिट जगह रोड़ के लिए दे चुके है वो भी बिना किसी मुआवज़ा के। और अब किसी की 23 फिट से लेकर 30 फिट तक जगह ली जा रही है मेरी स्वायम की 23 फिट जगह पर जा रही है 71+23=94 फिट जगह दे चुके हे।
जबकि सामने की ओर से पाइप लाइन की वजह से अभी तक भूमि न के बराबर ली गई है हमे शासन प्रशासन से या किसी से भी कोई आपत्ति नही है परंतु हर बार हम लोगो को ही जगह छोड़नी पड़ी और अब जगह छोड़ते छोड़ते जगह ही पूरी खत्म हो गई है अब स्तिथि यह बन गई है कि नयापुरा ग्राम के साथ मेन कोलार रोड रहबासी एवं व्यापारियों कि जगह नहीं बची है। कई परिवार के पास रहने तक के लिए जगह नही बची है ओर वेघर होने की स्तिथि बन गई है इस ओर भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है जनहित के कार्य में मेरा ओर ग्राम वासियो एवं मेन कोलार व्यापारी और रहबासियो का हमेशा पूरा सहयोग रहा है अब फिर से मेरी लगभग 23 फिट जगह जा रही हैऔर हम विकास कार्य के लिए अब तक प्रशासन को बगैर किसी मुआवजा के हर बार जगह दे चुके हैऔर पूरा सहयोग करते आ रहे है परंतु मेरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी से, जिला प्रशासन से,एवं माननीय विधायक महोदय जी से निवेदन है कि आप हमे मुआवजा ना दे पर जो एक दम से घर से बेघर हो रहे हे,उनका ओर उनके परिवार का भी ध्यान रखे और जिनकी दुकान रोड़ में टूटने से रोजगार खत्म हो रहा है ऐसे लोगो का सर्वे करा कर उनकी मदद करे जिससे बो अपने परिवार का लालनपालन कर सके।
धन्यवाद
श्याम सिंह मीना
नयापुरा कोलार भोपाल
9826460414

Previous articleकोलार सिक्स लेन की जद में आये पथ विक्रेता और व्यापारी
Next articleमध्‍य प्रदेश में बुधनी समेत सात मेडिकल कालेज अगले वर्ष शुरू करने की तैयारी