Kolar News: नरेश ज्ञानचन्दानी 29 अक्टूबर को कोलार में करेंगे जनसंपर्क

 

भोपाल, Huzur Vidhan sabha में आने वाले उपनगर कोलार के वार्ड 82 और वार्ड 83 में कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी नरेश ज्ञानचन्दानी का जनसंपर्क कार्यक्रम की जारी हुआ है, सेवादल कार्यकर्ता बृजलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया की कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचन्दानी 29 अक्टूबर के जनसंपर्क सर्वधर्म बी सेक्टर से शुरू होकर ललिता नगर, नयापुरा तक रहेगा।

Previous articleठंड के मौसम में त्वचा के रुखेपन से बचना है तो इन बातों पर करें अमल
Next articleहुजूर विधानसभा से राहुल मारन 30 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन